Content Status

Type

Linked Node

H5Content
Content

क्षयरोग(TB) के  रोगी के घर जाकर मिलना(Home visit to TB patient)

 

किसी भी रोगी का उसकी बीमारी के बारे में समझ का आकंलन  करने के लिए, रोगियों और उनके परिवारों के साथ बातचीत महत्वपूर्ण है जिससे वह सही उपचार पूरी तरीके से कर पाए।

रोगी के घर जाकर मिलने के दौरान विचार किए जाने वाले पहलू:

•  रोगी के घर का पहला दौरा निदान(Diagnosis) के 7 दिनों के भीतर करना  करना  चाहिए।

•  दवा की वजह से दुष्परिणाम(Adverse Drug Reaction) /आधा इलाज छोड़ना  /दवा चालू करने के बाद जांच के लिए न आना /बार-बार दवाई छोड़ना इत्यादि वाले रोगियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और यह बेहतर होगा यदि स्वास्थ्य इकाई(Health Facility)  के प्रभारी(Incharge) घर के दौरे के दौरान टीम के साथ जाये ।

 

Image
Home visit

 

चित्रः घर के दौरे(Home Visit) के दौरान रोगी को सलाह

 

 

Content Creator

Reviewer

Target Audience